

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Police constable crushed by bus while on duty, died on the spot
शहडोल। जिले के बस स्टैंड पर रविवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर दिया। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल महेश पाठक को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 2:15 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल महेश पाठक (47), कोतवाली थाना में पदस्थ थे और रविवार को उनकी ड्यूटी बस स्टैंड पर लगी थी। वे पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड में लगवा रहे थे, तभी अचानक ब्यौहारी से शहडोल आ रही दादू एंड सन्स कंपनी की बस (एमपी 18 पी 0455) ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस को जब्त कर थाने लाया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हादसे को समझने के लिए रिक्रिएशन भी करवाया। सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी और यातायात प्रभारी संजय जायसवाल स्वयं पक्षीराज ट्रैवल्स की बस में बैठकर पूरा घटनाक्रम दोहराया।
पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि यह महज एक सड़क दुर्घटना थी या फिर किसी ने जानबूझकर कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी। रिक्रिएशन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मूल रूप से रीवा जिले की सिरमौर तहसील स्थित सथनी गांव के निवासी महेश पाठक 2013 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वे अपने पीछे पत्नी और 25 व 20 वर्ष के दो बच्चों को छोड़ गए हैं।