

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Naxalites killed contractor by slitting his throat, Munshi's life saved
बीजापुर। जिले के पामेड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार इम्तियाज अली की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना में पहले नक्सलियों ने ठेकेदार के जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया, और जब ठेकेदार मुंशी को छुड़ाने गया, तो उसे रास्ते में ही गला रेतकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, मारे गए ठेकेदार इम्तियाज अली उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और लंबे समय से नारायणपुर जिले के धोड़ाई इलाके में रह रहे थे। नक्सलियों ने ठेकेदार की लाश जंगल में फेंक दी।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंशी को बाद में नक्सलियों ने रिहा कर दिया। मुंशी ने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुंशी के बयान के आधार पर संभावित घटनास्थल चिन्हित किया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि सुरक्षा बल की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और ठेकेदार का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे और पहले भी धमकी भरे पोस्टर लगाए जा चुके हैं।