

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tigress Jugni seen with her five cubs in Pench Tiger Reserve, tourists captured the exciting scene
सिवनी। पेंच टाइगर रिज़र्व इन दिनों पर्यटकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरा हुआ है। रविवार सुबह खवासा बफर ज़ोन में सफारी कर रहे पर्यटक उस समय हैरान रह गए, जब प्रसिद्ध बाघिन ‘जुगनी’ अपने पाँच नन्हें शावकों के साथ कच्ची सड़क पर अचानक सामने आ गई। यह रोमांचक दृश्य कुछ मिनटों तक चलता रहा, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। दृश्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पर्यटकों के जिप्सी वाहनों के सामने सड़क पार कर रही बाघिन और उसके शावकों का नज़ारा देखने के लिए लोग उत्साहित हो उठे। बाघिन अपने शावकों को जंगल के दूसरे हिस्से की ओर ले जाती दिखी। यह दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा।
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले 12 नवंबर को भी खवासा बफर क्षेत्र में नाइट सफारी के दौरान जुगनी बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई थी। उस समय बाघिन द्वारा शावकों को मुंह में दबाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था।
जुगनी बाघिन और उसके शावकों की लगातार मौजूदगी को देखते हुए पेंच प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बढ़ा दी है। पहले कुछ दिनों के लिए नाइट सफारी पर रोक लगाई गई थी और अब 1 दिसंबर से नाइट सफारी को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।