

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Police-Naxalite encounter in the forests of Keshkutul; 5 Naxalites killed, tension on the Dantewada-Bijapur border
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा से लगे भैरमगढ़ क्षेत्र के केशकुतुल के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना काफी गंभीर बताई जा रही है।
सुबह निकली थी सुरक्षा बलों की टीम
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह दंतेवाड़ा से एक संयुक्त सुरक्षा बल की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। टीम जब बीजापुर सीमा के पास भैरमगढ़ के केशकुतुल क्षेत्र में पहुंची, तभी 3 दिसंबर को पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने संभाला मोर्चा
नक्सलियों की ओर से की गई तीव्र गोलीबारी का जवानों ने तुरंत जवाब दिया। दोनों ओर से लंबे समय तक फायरिंग होती रही। जंगलों के बीच हुई इस मुठभेड़ के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
5 नक्सली ढेर होने की खबर
प्रारंभिक सूचना यह है कि इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सली मारे गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों के किस दस्ते की मौजूदगी थी और क्या कोई वरिष्ठ वर्दीधारी कमांडर इसमें शामिल था। सुरक्षा बलों की ओर से किसी प्रकार की हताहत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
अभी भी जारी है तलाशी अभियान
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आस-पास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घटनास्थल से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।