

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Powerful teaser of 'Matrubhoomi' from the Battle of Galwan released, full patriotic song to be released on January 24
Matribhumi song teaser: सलमान खान फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से देशभक्ति से ओत-प्रोत गाने ‘मातृभूमि’ का टीज़र सामने आ गया है। 15 सेकंड के इस टीज़र ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जज़्बा जगा दिया है। सेना के बिगुल की गूंज के साथ शुरू होने वाला यह टीज़र एक भावनात्मक माहौल बनाता है और भारतीय जवानों के साहस, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम को सलाम करता है।
टीज़र में जैसे-जैसे संगीत तेज़ होता है, वैसे-वैसे देशभक्ति की भावना और गहराती जाती है। हर कठिन परिस्थिति के बीच मजबूती से लहराता तिरंगा भारतीय सेना के अडिग हौसले और जज़्बे का प्रतीक बनकर उभरता है। दृश्य साफ तौर पर गलवान घाटी में देश के लिए डटे जवानों की बहादुरी और कुर्बानी की कहानी कहते हैं।
24 जनवरी 2026 को होगा फुल सॉन्ग रिलीज़
‘मातृभूमि’ गाने को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले, 24 जनवरी 2026 को इस गाने का पूरा वर्ज़न रिलीज़ किया जाएगा। यह गीत मातृभूमि और देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को समर्पित एक भावुक श्रद्धांजलि होगा।
यह गाना सलमान खान फिल्म्स के म्यूज़िक चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा और इसे एक खास क्रिएटिव कोलैबोरेशन के तौर पर पेश किया जा रहा है। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपने दमदार संगीत से गाने में देशभक्ति की भावना को और गहराई दी है। वहीं समीर अंजान के दिल को छू लेने वाले बोल और अरिजीत सिंह व श्रेयाघोषाल की भावुक आवाज़ें इसे एक यादगार और भावनाओं से भरपूर म्यूज़िकल अनुभव बनाती हैं।
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी खास जानकारी
‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में नज़र आएंगी। यह फिल्म गलवान घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और अदम्य साहस को सच्चाई और सम्मान के साथ बड़े पर्दे पर दिखाने का वादा करती है।
देशभक्ति से भरे गाने ‘मातृभूमि’ का टीज़र साफ संकेत देता है कि यह फिल्म और इसका संगीत दोनों ही दर्शकों के दिलों को छूने वाले हैं और गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेंगे।