

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Preparations complete for the ODI match between India and South Africa in Raipur, security tightened
नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ – 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें रांची से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ियों का स्वागत करने भारी संख्या में फैन्स मौजूद थे।
एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ्रीका की टीम प्रैक्टिस करेगी, जबकि भारत की टीम शाम साढ़े 5 बजे मैदान पर प्रैक्टिस करेगी। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसें पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं।
स्टेडियम में वनडे मैच की तैयारियों का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकी का काम तेजी से किया जा रहा है। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टूटी कुर्सियों को बदल दिया गया है। इसके अलावा स्टेडियम और परिसर को रंग-रोगन कर नया लुक दिया गया है।
पिछली बार हुए मैच में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा तक पहुंच गया था, जिसे बड़ी सुरक्षा चूक माना गया था। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है ताकि कोई दर्शक मैदान में प्रवेश न कर सके। साथ ही पूरे मैदान के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।
दर्शकों के लिए चेतावनी दी गई है कि स्टेडियम में पेन, पानी की बोतल या किसी प्रकार के खाने-पीने की वस्तु ले जाना मना है। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, इसलिए दर्शकों को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।