

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Prime Minister shared the video of Ram Temple inauguration
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद पूरा देश राम नाम के उत्सव में डूबा हुआ है। चारों तरफ राम नाम की धुन गूंज रही है। इतिहास की इस घटना को हर कोई अपनी आँखों से देखना चाहता है। अब खुद पीएम मोदी ने अपनी अयोध्या (ayodhya) यात्रा का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को अयोध्या में राम मंदिर (ram mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात कहा कि “हमने कल, 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा। मोदी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो भी साझा किया। एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने कल, 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा।”
What we saw in Ayodhya yesterday, 22nd January, will be etched in our memories for years to come.