Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
RCB won the IPL 2025 title, won the first trophy by defeating Punjab Kings by 6 runs.
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब बेंगलुरु की टीम आईपीएल की विजेता बनी है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB ने अपना खिताबी सूखा खत्म करते हुए फैन्स को जश्न मनाने का बहुप्रतीक्षित मौका दे दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब के गेंदबाज़ों को दबाव में रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। अंतिम ओवर तक मुकाबला कांटे का रहा, लेकिन RCB के गेंदबाज़ों ने नर्व्स पर काबू रखते हुए पंजाब को 184 रन पर ही रोक दिया।
पंजाब का टूटा सपना:
पंजाब किंग्स के लिए यह एक और दिल तोड़ने वाला पल रहा। टीम पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की दहलीज पर थी, लेकिन 6 रन से मिली हार ने उनके सपने को फिर अधूरा छोड़ दिया। पंजाब ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।
बेंगलुरु की जीत के बाद देशभर में RCB फैन्स ने जबरदस्त जश्न मनाया। लंबे समय से "ई साल कप नामदे" (इस साल कप हमारा है) का नारा देने वाले फैंस के लिए यह जीत किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।