

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

RSS chief Mohan Bhagwat said- 'Health and education are out of reach of common people', expressed concern over lack of service spirit
इंदौर। इंदौर में परोपकारी संस्था गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब आम लोगों के लिए न तो सस्ती रह गई हैं और न ही आसानी से सुलभ।
'सेवा से पेशा बन गए अस्पताल व स्कूल'
भागवत ने कहा, “पहले स्वास्थ्य और शिक्षा को सेवा माना जाता था, लेकिन अब ये व्यवसाय बन गए हैं। खासकर वे लोग जो केवल वेतन पर निर्भर हैं, उनके लिए इन तक पहुंचना बेहद कठिन हो गया है।”
अपने बचपन का किस्सा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार मलेरिया के दौरान उनके शिक्षक घर आए और जंगली जड़ी-बूटियों से उनका उपचार किया। “पहले शिक्षक अपने छात्रों की चिंता करते थे और डॉक्टर सेवा भाव से इलाज करते थे, लेकिन अब शिक्षा और चिकित्सा दोनों पेशे में बदल गए हैं,” उन्होंने कहा।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि, कॉर्पोरेट युग में स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं केंद्रीकृत हो गई हैं, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लोगों को लाभ लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने समाज में सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा की जरूरत पर जोर दिया। नए माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र में कैंसर उपचार किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।