

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Rahul Gandhi filed nomination from Wayanad, Priyanka was also present
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव होने को है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने की योजनाओं में लगी है। आज राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन भरा है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। नामांकन भरने से पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें भारी संख्या में समर्थक जुटे थे।

आज (बुधवार) वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने नामांकन भरा है। इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि 'मुझे वायनाड के सभी लोगों ने प्यार और अपनापन दिया। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आपका संसद सदस्य हूं। मैं आपको मतदाता के तौर पर नहीं देखता बल्कि मैं आपके बारे में वैसे ही सोचता हूं, जैसे मैं अपनी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। इसलिए वायनाड के घरों में मेरी माता, बहनें और पिता, भाई हैं और मैं आपको दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं।'

बता दें कि, राहुल गांधी ने साल 2019 में भी वायनाड से चुनाव लड़ा था। उन्होंने अमेठी से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन स्मृति ईरानी से हार गए थे। राहुल के नामांकन से पहले ऐसी अटकलें थीं कि, वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।