percent voting on nine seats in the third phase in Madhya Pradesh, highest voting took place in Rajgarh.
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में रात 10 बजे जारी अपडेट के अनुसार 66.50 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ सीट पर 76.19 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम भिंड सीट पर 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पहले चरण में छह सीटों पर 67.75% मतदान हुआ था। इन सीटों पर 2019 में 75.23% वोटिंग हुई। इस बार पिछली बार की तुलना में 7.48% कम मतदान हुआ। दूसरे चरण में छह सीटों पर 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर 2019 में 67.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार पिछली बार की तुलना में 9.05 प्रतिशत कम मतदान हुआ।
तीसरे चरण में विदिशा में 74.19 बैतूल में 73.36 गुना में 72.43 सागर में 65.67 भोपाल में 64.34 ग्वालियर में 62.34 मुरैना 58.64 भिंड में 55.44 फीसदी मतदान हुआ।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media