This much percentage of voting till 9 am in seven Lok Sabha seats of Chhattisgarh, BJP candidate Saroj Pandey cast his vote
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।
सरोज पांडेय ने डाला वोट
कोरबा में लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल में पहुंचकर वोट डाला है। लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हो रहा है। वहीं लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें।
धरमलालक कैशिक ने किया मतदान
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने बिलासपुर में मतदान किया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपरिवार मतदान करने पहुंचे। परसदा के कन्या प्राथमिक शाला स्थित मतदान क्रमांक 211 में मतदान किया। मतदान के बाद धरम लाल कौशिक ने कहा कि देश में मोदी को लेकर उत्साह है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटो पर भाजपा की जीत होगी। भाजपा 2024 के आम चुनाव में 400 पार करेगी। विश्वभर में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत का सम्मान बढ़ा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डाला वोट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला के मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media