

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Railway Recruitment Board started the recruitment process for 368 Section Controller posts, apply from September 15
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट [www.rrbapply.gov.in](http://www.rrbapply.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
* ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 15 सितंबर 2025
* ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
* शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
* संशोधन की अवधि: 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक
इस भर्ती के तहत कुल 368 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ये सभी पद पे लेवल-6 (7वें वेतन आयोग के अनुसार) के अंतर्गत आते हैं। वेतनमान के साथ चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे, डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। सभी पद अलग-अलग क्षेत्रीय RRBs में विभाजित किए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय बोर्ड के अनुसार आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके समकक्ष अन्य डिग्रियां भी मान्य होंगी।
* न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
* अधिकतम आयु: 33 वर्ष
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/Ex-Servicemen) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
* सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: ₹500
* SC/ST/महिला/दिव्यांग/Ex-Servicemen: ₹250
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकेगा।
चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी:
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न होंगे।
2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): सभी मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
3. मेडिकल टेस्ट: उम्मीदवारों को A2 मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुरूप फिट होना आवश्यक है।
4. फाइनल मेरिट लिस्ट: उपरोक्त सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
1. उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट [www.rrbapply.gov.in](http://www.rrbapply.gov.in) पर जाएं।
2. "CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment" लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी गई सभी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
4. लॉगिन कर शैक्षणिक विवरण भरें।
5. आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।