ताजा खबर

Raipur News: 'एनकाउंटर' से पहले गैंगस्टर अमन साव का फोटो शूट; कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर उठाये सवाल, की जांच की मांग

By: आशीष कुमार CHECKED BY LATA
RAIPUR
3/13/2025, 3:16:40 PM
image

Raipur News Gangster Aman Saw photo shoot before encounter

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद झारखंड के कुख्यात बदमाश अमन साव का बीते मंगलवार को एनकाउंटर कर दिया गया। लेकिन इससे पहले गैंगस्टर अमन साव की अब वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उसने रायपुर के सेन्ट्रल जेल में रहते हुए खिंचवाई थी। जिसके बाद से अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये जा रहे है। इधर, अमन साव की सेंट्रल जेल की फोटो प्रसारित होने के बाद छत्तीसगढ़ जेल DIG एसएस तिग्गा ने जेल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जांच के दिशा निर्देश दिए।

Girl in a jacket

अमन साव एनकाउंटर में ढेर

आपको बता दें कि, झारखंड का खूंखार गैंगस्टर अमन साव बीते मंगलवार को झारखंड के पलामू में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ तब हुआ जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। घटना उस समय हुई जब साव को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर से आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) रिमांड पर रांची लाया जा रहा था। पलामू में रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस वाहनों पर उसके गिरोह ने हमला किया। हमले के दौरान अमन ने भागने की कोशिश की और एक एटीएस जवान से हथियार छीनने का भी प्रयास किया। इस प्रक्रिया में एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। झारखंड पुलिस की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमन साव को गोली मार दी और उसे मार गिराया। बता दें कि, अमन साव पर हत्या और रंगदारी समेत 125 मामले दर्ज थे।

Image

अमन के वकील ने कहा

वहीं, अमन के वकील अमित बनर्जी ने बताया कि, हमें पहले से पता था कि, अमन साव का एनकाउंटर किया जाएगा। इसलिए कोर्ट में हमने आवेदन लगाकर शिफ्टिंग के समय की वीडियोग्राफी की मांग की थी। हमने कहा था कि, अमन साव को प्लेन से या ट्रेन के जरिए ले जाया जाए। आपको बता दें कि, कोर्ट ने झारखंड पुलिस से पूछा था कि, आप ट्रेन से क्यों नहीं आते, तो पुलिस ने सेफ्टी सिक्योरिटी को लेकर गोलमोल जवाब दिया था। कोर्ट ने झारखंड पुलिस को कहा था कि, सेफ्टी के साथ अमन को ले जाया जाए। इसके बावजूद उसका एनकाउंटर कर दिया गया।

रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगस्टर अमन साव ने करवाया था फोटोशूट।

हमारे पास सबूत, CBI जांच की करेंगे मांग

अमन के वकील अमित बनर्जी ने बताया कि, एनकाउंटर के बाद अमन का परिवार सदमे में है। उनसे भाई को भी फर्जी केस में जेल में रखा गया है। अगर इस मामले में परिवार न्याय की गुहार लगाएगा, तो हम उनके साथ है। इस मामले की हम सीबीआई जांच की मांग करेंगे। हमारे पास सारे साक्ष्य है।

कांग्रेस ने उठाये सवाल

इधर, रायपुर के सेन्ट्रल जेल में गैंगस्टर अमन साव की फोटो शूट को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। कांग्रेस ने कहा है कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने दावा किया है कि, सुधारगृह अपराधियों के लिए आरामगाह बन चुका है। जेल प्रशासन मोटी रकम लेकर अपराधियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि,अपराधियों को अगर सुविधाएं मिलेंगी तो उनके हौंसले बढ़ेंगे। सरकार को तत्काल इस पर जांच करके दोषी अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए।

जेल अधीक्षक ने खारिज किये सभी दावे

वहीं, रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने जेल के अंदर गैंगस्टर अमन साव के फोटो शूट होने की बात को एक सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि, जेल के भीतर यह संभव नहीं हो सकता। इंटरनेट, मीडिया में बहुप्रसारित फोटो झारखंड के किसी जेल का हो सकता है। रायपुर जेल में अमन साव के सेल की निगरानी में 24 घंटे प्रहरी तैनात किया था। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। रोजाना सुबह-शाम सेल की तलाशी भी लिया जाता था। इतनी कड़ी सुरक्षा में फोटो शूट कर मोबाइल का इस्तेमाल कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना कतई संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- कुख्यात बदमाश 'अमन साव' के गैंग को मिला नया "सरदार"; फेसबुक पोस्ट में लिखा..अब मैं चलाऊंगा

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media