Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Raipur News: India vs New Zealand; International cricket match will be held in Raipur for the fourth time! Know the complete schedule
रायपुर। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को चौथी बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने का सुनहरा अवसर मिला है।
न्यूजीलैंड की टीम जनवरी 2026 में भारत दौरे पर आ रही है, जहाँ वे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की रोमांचक सीरीज खेलेंगे। खुशी की बात यह है कि इन सभी मुकाबलों को देश के अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा, और इनमें से एक मैच 23 जनवरी, 2026 को रायपुर के अपने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच एक टी-20 मुकाबला होगा और शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।
यह रायपुर के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि इससे पहले भी इस स्टेडियम ने कुछ शानदार अंतरराष्ट्रीय मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। शहर के क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर अपने घर में विश्व स्तरीय क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।
11 जनवरी: पहला वनडे - वडोदरा (दोपहर 1:30 बजे)
14 जनवरी: दूसरा वनडे - राजकोट (दोपहर 1:30 बजे)
18 जनवरी: तीसरा वनडे - इंदौर (दोपहर 1:30 बजे)
21 जनवरी: पहला टी-20 - नागपुर (शाम 7:00 बजे)
23 जनवरी: दूसरा टी-20 - रायपुर (शाम 7:00 बजे)
25 जनवरी: तीसरा टी-20 - गुवाहाटी (शाम 7:00 बजे)
28 जनवरी: चौथा टी-20 - विशाखापत्तनम (शाम 7:00 बजे)
31 जनवरी: पांचवां टी-20 - तिरुवनंतपुरम (शाम 7:00 बजे)
आपको बता दें कि, यह सीरीज 2026 में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। मैच की तारीख नजदीक आने पर टिकटों से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को अपने शहर में खेलते देखने के लिए तैयार रहें।