

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Raipur South by-election 2024: Competition to buy nomination forms, after Pramod Dubey, more leaders in Congress filed nominations.
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अंदाजा लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कल शाम तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगी, लेकिन नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी दौरान कांग्रेस से एक और दावेदार ने नामांकन फार्म खरीद लिया है। कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन फार्म हासिल कर लिया है, जबकि पहले प्रमोद दुबे ने नामांकन फार्म हासिल किया था।
बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को सुविधाजनक बनाने के लिए फॉर्म खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि उनका नाम विचाराधीन उम्मीदवारों के पैनल में शामिल है। चूंकि पार्टी अक्सर अप्रत्याशित रूप से उम्मीदवारों की घोषणा करती है, इसलिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के फैसले पर पूरा भरोसा जताया।
चुनाव आयोग के मुताबिक, रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इस चुनाव के नतीजे 23 तारीख को घोषित होने की उम्मीद है। यह स्थिति तब पैदा हुई जब बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद से इस सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ है, लेकिन अब 13 नवंबर को उपचुनाव होना है।