Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Raipur police kept waiting for the rape accused arrested him on his return from Goa
रायपुर। रायपुर पुलिस ने दुष्कर्म किया आरोपी प्रिंस डिसिल्वा को गोवा से रायपुर वापस लौटते ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। हालांकि इन सब में चौंकाने वाली बात यह है कि, रायपुर पुलिस आरोपी का यहां बैठकर इंतजार करती रही लेकिन उसने गोवा जाकर उसे गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई।
बता दे कि आरोपी प्रिंस डिसिल्वा होटल में काम करता था। इस दौरान उसकी पहचान युवती से हुई थी। एक दूसरे से पहचान के बाद वह अक्सर फोन पर बातें किया करते थे इसी बीच एक दिन आरोपी युवक ने उसे काम के बहाने स्टेशन रोड स्थित होटल में बुलाया। युवक के बुलाने पर जब युक्ति वहां पहुंची तो उसने जबर्दस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पिता ने युवक से शादी करने की बात कही जिस पर उसने कहा कि वह आगरा जाकर शादी करेंगे।
आरोपी युवा के ने शादी की बात कह कर उसे आगरा लेकर गया। जहां उसके साथ उसने मारपीट की, साथ ही जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के घर जाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पिता ने थाने जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी गोवा भाग गया।
आरोपी कुछ दिनों तक वहां छिपा रहा जिसके बाद वह फिर से पीड़िता से मिलने के लिए राजधानी वापस लौटा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी का पता ठिकाना होने के बावजूद रायपुर पुलिस यहीं बैठकर उसका इंतजार करती रही, उसने ना तो गोवा जाने की जहमत उठाई नही कोई बड़ी कार्यवाही की।