

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Ranveer Allahabadia gets relief from Supreme Court investigation of FIR registered in Mumbai completed
नई दिल्ली। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े विवाद में फँसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया उर्फ बियर बाइसेप्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। इसके साथ ही यूट्यबर के पासपोर्ट वापस करने पर भी कोर्ट ने विचार करने की तारीख दे दी है। इससे पहले तीन मार्च 2025 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूट्यूबर को कुछ शर्तों पर उनका पॉडकास्ट दोबारा शुरू करने की अनुमति दी थी।
बता दें कि सोमवार (21 अप्रैल 2025) को सुप्रीम कोर्ट में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि मुंबई में दर्ज FIR के संबंध में जाँच पूरी हो चुकी है। हालाँकि चार्जशीट अभी दाखिल नहीं हुई है। वहीं, गुवाहाटी में दर्ज FIR में एक सह-आरोपी का बयान दर्ज किया जाना बाकी है।
इसके साथ ही यूट्यूबर की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूण ने पासपोर्ट वापस करने की दलील दी। इस संबंध में जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने यूट्यूबर की पासपोर्ट वापसी की याचिका पर विचार करने के लिए 28 अप्रैल 2025 की तारीख तय की है।