

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Ranveer Singh apologizes for copying 'Kantara Daivya' at IFFI, clarifies controversy after online trolling and complaints
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में कर्नाटक की पौराणिक परंपरा से जुड़े दैव्य की नकल करने पर भारी आलोचना झेलनी पड़ी। सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ के साथ वायरल हुए इस वीडियो के बाद एक्टर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप झेलना पड़ा, जिसके बाद अब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
(Ranveer Singh apologizes for copying Kantara Daivya) समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने ‘कंतारा- चैप्टर 1’ के क्लाइमेक्स का एक दृश्य स्टेज पर एक्ट करके दिखाया। इस दौरान उन्होंने पवित्र “चामुंडी दैव” का जिक्र किया, और उनकी तुलना एक “महिला भूत” से कर दी। समारोह में मौजूद कुछ लोग इस पर हंसते नजर आए, लेकिन इस दृश्य की वीडियो क्लिप ऑनलाइन आते ही गुस्सा भड़क गया।
कर्नाटक के कोस्टल क्षेत्र में चामुंडी दैव की पूजा काफी श्रद्धा और विश्वास के साथ की जाती है। धार्मिक समुदायों का कहना है कि रणवीर ने इस पौराणिक परंपरा की पवित्रता और गरिमा का मज़ाक उड़ाया।
HJS ने दर्ज कराई शिकायत
मामला तब और तूल पकड़ गया जब हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। संगठन का दावा है कि रणवीर ने देवत्व की गरिमा को ठेस पहुंचाई और पवित्र देवी स्वरूप को अपमानित किया। संगठन की शिकायत में कहा गया कि, “यह मात्र अभिनय नहीं, बल्कि कर्नाटक के दैव परंपरा का अनादर है।”
रणवीर सिंह ने माफी मांगकर दिया स्पष्टीकरण
लगातार विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक माफीनामा साझा किया। अपने बयान में उन्होंने लिखा,“मेरा उद्देश्य ऋषभ शेट्टी की शानदार परफॉर्मेंस और उनके अभिनय कौशल की प्रशंसा करना था। मैं देश की हर परंपरा और आस्था का सम्मान करता हूँ। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुँची है, तो मैं तहेदिल से क्षमा चाहता हूँ।”
-1764655653780.png)
फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से पहले विवाद का असर
रणवीर की आगामी फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अब यह विवाद उसकी प्रमोशन रणनीति पर छाया डाले हुए है। सोशल मीडिया पर कई लोग माफी के बावजूद आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे अनजाने में हुई गलती मानकर स्वीकार भी कर रहे हैं।