

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Recruitment for 300 posts in CRPF youth of Sukma and Bijapur will get a big opportunity
सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिलों के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुल 300 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें 255 पद पुरुषों और 45 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
सुकमा जिला : 129 पुरुष + 23 महिलाएं = 152 पद
बीजापुर जिला : 126 पुरुष + 22 महिलाएं = 148 पद
रिपोर्टिंग, आवेदन पत्र प्राप्त करना, पंजीकरण और रोल नंबर जारी करना : 6 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक
शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PET/PMT) : 21 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक
सुकमा : पुलिस लाइन पुसामीपारा, धानमंडी के पास
बीजापुर : फुटबॉल स्टेडियम, शिक्षा नगरी बीजापुर
इस भर्ती अभियान को स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और मुख्यधारा से जुड़ने का बड़ा अवसर माना जा रहा है। सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से न केवल युवाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा, बल्कि सुरक्षा बलों की ताकत भी और अधिक मजबूत होगी।