Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MP News: Relief to Minister Vijay Shah, High Court stops court proceedings, Justice Agrawal and Singh's bench ends the case
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया से जुड़ा मामला अब हाईकोर्ट में बंद कर दिया गया है। चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए हाईकोर्ट ने सुनवाई पर विराम लगाने का निर्णय लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 28 मई को स्पष्ट निर्देश दिया था कि यह मामला अब उच्चतम न्यायालय के अधीन रहेगा। इसी के अनुरूप, जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अनवींद्र कुमार सिंह की खंडपीठ ने केस को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया।
आपको बता दें कि, कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया था। न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के बयान को "गटर छाप" करार देते हुए डीजीपी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके तहत मानपुर थाने में मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। लेकिन अगले ही दिन एफआईआर को कमजोर बताते हुए हाईकोर्ट ने सरकार के रवैए पर गहरी नाराजगी जाहिर की। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच चुका है, जहां मंत्री के विवादित बयान पर सुनवाई जारी है।