

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Review meeting of Mineral Department: Chief Minister laid emphasis on transparency and DMF projects
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में खनिज साधन विभाग के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में विभाग की आगामी योजनाओं, खनिज अन्वेषण, खनिज ब्लॉक नीलामी, जिला खनिज न्यास (DMF), तकनीकी नवाचार और विभागीय पारदर्शिता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने विभाग की प्रगति की सराहना करते हुए टिन पोर्टल के माध्यम से समय पर और नियमित भुगतान की व्यवस्था की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कोरंडम उत्खनन से स्थानीय लोगों को कटिंग और पॉलिशिंग जैसे कार्यों में रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साय ने खनन क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को विश्वास में लेकर परियोजनाओं के लाभों का प्रचार-प्रसार करने और निर्धारित समय में खनन कार्य प्रारंभ करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने DMF के माध्यम से स्थानीय विकास कार्यों की शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए “खनिज ऑनलाइन 2.0” प्रणाली विकसित की है और खनिज ब्लॉक नीलामी से पहले लैंड शेड्यूलिंग तथा बंद और उपेक्षित खदानों के निस्तारण के लिए एसओपी तैयार की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,592 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ, जबकि 2025-26 में दिसंबर तक 10,345 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने टिन कलेक्शन मॉडल के माध्यम से लाभान्वित परिवारों की आय में वृद्धि को सराहते हुए इस मॉडल को और बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव सह खनिज विभाग पी. दयानंद, संचालक रजत बंसल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।