

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Liquor shop employee tried to commit suicide
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले के जैजैपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शराब दुकान में कार्यरत एक प्लेसमेंट कर्मचारी ने खुदकुशी की कोशिश की। शराब दुकान परिसर के सामने ही कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद साथियों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, जैजैपुर शराब दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत आकाश कर्ष ने दुकान के सामने ही आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे आग की लपेट में आने से समय रहते बचा लिया। आनन-फानन में उसे जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
सुसाइड नोट में छलका दर्द: 'पैसे मांग रहे और ट्रांसफर की दे रहे धमकी'
घटना से पहले आकाश कर्ष ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारी का आरोप है कि उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। वेतन में वृद्धि होने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा कथित तौर पर पैसों की मांग की जा रही थी। पैसे न देने पर जैजैपुर से सक्ती ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही थी।
बता दे कि क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारियों से वेतन वृद्धि के बदले कमीशन या पैसों की मांग की जा रही है।
मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस विधायक के जिला प्रतिनिधि उमाशंकर चन्द्रा ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। चन्द्रा ने कहा, "यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार और शोषण का मामला है। प्लेसमेंट कंपनी और आबकारी विभाग के जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त हैं, उन पर निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।"