रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर ओबीसी वर्ग के आरक्षण को कमजोर किया है। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को नुकसान हुआ है और इसे बहाल करने के लिए कांग्रेस हर संभव कदम उठाएगी। बैज ने कहा कि यदि इसके लिए अध्यादेश लाना पड़े या विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना पड़े, तो कांग्रेस इसे करेगी, ताकि ओबीसी आरक्षण को फिर से बहाल किया जा सके।
दीपक बैज ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों पर ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया है। पहले जिला पंचायत और जनपदों में 25 प्रतिशत सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित होती थीं, लेकिन अब इन सीटों पर अन्य वर्ग का आरक्षण हो गया है। बैज ने कहा कि सरकार द्वारा आरक्षण प्रक्रिया में किए गए नियमों के दुर्भावनापूर्वक संशोधन के कारण अनुसूचित जिलों और ब्लॉकों में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें अब अन्य वर्ग के लिए आरक्षित हो गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा ने पहले ओबीसी को धोखा दिया और अब सामान्य वर्ग को ठगने की योजना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए अनारक्षित सीटों पर ओबीसी उम्मीदवारों को लड़ा कर ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय कर रही है। बैज ने भाजपा के इस कदम को केवल एक छलावा बताते हुए कहा कि सरकार को ओबीसी आरक्षण को पूरी तरह से बहाल करना चाहिए और कांग्रेस इस मुद्दे पर संघर्ष जारी रखेगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media