

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

SECL officer beaten by contractor in the middle of the road, video goes viral
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ठेकेदार ने कार्यालय में घुसकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के एक अधिकारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले ठेकेदार की पहचान अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर अशोक अग्रवाल और अधिकारी के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते उग्र रूप ले बैठा। वायरल वीडियो में ठेकेदार अशोक अग्रवाल को SECL अधिकारी के साथ गाली-गलौच करते और फिर जूते से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में ठेकेदार शासन और सत्ता की धौंस देते हुए अधिकारी को धमकाता है। वह अधिकारी से कहता है, "तू जनता नहीं है मेरे को, मैं क्या चीज हूं, तुम्हे पता नहीं है।" इसके बाद वह गाली गलौच करता है और देख लेने की धमकी भी देता है।
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इस घटना को लेकर आम जनता में आक्रोश है और कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।