Salman Khan once again receives death threat, FIR lodged at Worli police station
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्हें एक और धमकी मिली है। मुंबई वर्ली परिवहन विभाग के वॉट्सऐप नंबर पर सलमान को लेकर एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें में घुसकर एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही, उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
सलमान खान को मिली धमकी के बाद पुलिस एक बार फिर सतर्क हो गई है और फिलहाल इस धमकी के लिए जिम्मेदार शख्स की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई या उसके गैंग की तरफ से दी गई है या फिर सलमान खान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी और ने यह धमकी दी है।
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान अपनी जान को होने वाले खतरों के बारे में बात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "ईश्वर और अल्लाह सबसे ऊपर हैं। किसी की उम्र पहले से तय होती है। बस इतना ही है। कभी-कभी इतने सारे लोगों को संभालना एक चुनौती बन जाता है और यहीं से समस्या शुरू होती है।"
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकियाँ मिली हों; उन्हें पहले भी कई बार ऐसी धमकियाँ मिल चुकी हैं। इन धमकियों में अक्सर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सबसे पहले आता है। 1998 के काले हिरण शिकार मामले के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को लगातार धमकियाँ दी हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media