

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Sensational case of human trafficking in Ambikapur: Two young women from Surguja were sold in Ujjain; case registered against four people who took them away on the pretext of providing them jobs.
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मानव तस्करों ने सरगुजा की दो युवतियों को नौकरी का झांसा देकर मध्यप्रदेश के उज्जैन में बेच दिया। पुलिस की तत्परता से एक युवती को आरोपी के घर से मुक्त करा लिया गया, जबकि दूसरी युवती की खोजबीन तेजी से जारी है।
घर में एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा गया
जानकारी के अनुसार, बरामद युवती को उज्जैन में एक घर में एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया था। युवती के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया। उज्जैन पहुंचने के बाद पुलिस ने परिजनों को उनकी बेटी को सौंप दिया।
दूसरी युवती 2.5 लाख में बेची गई, शादी भी कराई गई
दूसरी युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है कि उसे उज्जैन में 2.5 लाख रुपए में एक व्यक्ति को बेचकर जबरन शादी करा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित युवती सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
मानव तस्करी की इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस इस नेटवर्क के तारों को जोड़ते हुए गहन जांच में जुटी हुई है।