

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Serious allegations against Palash Muchhal after breakup with Smriti Mandhana, case of fraud of ₹40 lakh registered
Palash Muchhal news: म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ नहीं बल्कि उन पर लगे गंभीर धोखाधड़ी के आरोप हैं। महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में पलाश मुच्छल के खिलाफ एक लोकल व्यक्ति द्वारा ₹40 लाख की धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल यह प्रारंभिक जांच के चरण में है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता की पहचान माने के रूप में हुई है, जिनका आरोप है कि पलाश मुच्छल ने उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए कहा था।
शिकायत के मुताबिक, पलाश ने माने को एक फिल्म प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट के बदले रोल देने का वादा किया था। इस भरोसे पर माने ने कथित तौर पर ₹40 लाख रुपये निवेश कर दिए। हालांकि, आरोप है कि न तो वह फिल्म कभी बनी और न ही निवेश की गई रकम वापस की गई।
माने का कहना है कि लंबे समय तक इंतज़ार करने और कई बार संपर्क करने के बावजूद जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने पुलिस का रुख किया। इसके बाद सांगली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, पलाश मुच्छल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल पहले भी अपने निजी रिश्तों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, खासकर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना से उनके कथित ब्रेकअप को लेकर। अब इस नए विवाद ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
पुलिस का कहना है कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।