

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Shashi Tharoor did not attend the party meeting for the third time, citing ill health.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व मंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बुलाई कांग्रेस सांसदों की समीक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लिया। पार्टी की इस बैठक में शीत सत्र के दौरान रणनीति और सांसदों के प्रदर्शन पर चर्चा होनी थी। थरूर ने अपनी अनुपस्थिति का कारण कोलकाता दौरा बताया, जबकि हाल के चार हफ्तों में यह तीसरी बार है जब वे शीर्ष नेतृत्व की बैठक में नहीं पहुंचे।
बीते महीने बिहार चुनाव परिणामों के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में भी थरूर शामिल नहीं हुए थे, जबकि स्वास्थ्य खराब होने का कारण बताया गया था। इसके अलावा 30 नवंबर को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भी वे नहीं गए और इस बार केरल में अपनी मां की जन्मतिथि के कार्यक्रम को कारण बताया।
विश्लेषकों का कहना है कि थरूर पिछले सात-आठ महीनों से पार्टी की नीतिगत लाइन से अलग होकर सार्वजनिक रूप से अपनी निजी राय रख रहे हैं, और यह उनकी लगातार बैठकों में गैरमौजूदगी का कारण बन रहा है।