

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Shubman Gill's response to questions raised on Rohit Sharma: "It's not right to judge a player by one series
Shubman Gill statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से शिकस्त दी। इस हार के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इन तमाम आलोचनाओं पर खुलकर जवाब दिया है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी को एक सीरीज के आधार पर जज करना ठीक नहीं है। गिल ने साफ कहा कि रोहित इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल की कई सीरीज में लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है।
शुभमन गिल ने कहा, “रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और एक सीरीज के आधार पर उन्हें जज करना सही नहीं होगा। इस सीरीज में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह लगातार अच्छे फॉर्म में रहे हैं।”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हर मैच में शुरुआत को शतक में बदल पाना संभव नहीं होता। “हर बल्लेबाज की यही कोशिश रहती है कि वह बड़ी पारी खेले, लेकिन क्रिकेट में ऐसा हमेशा नहीं हो पाता। कई बार अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बन पाता, इसका मतलब यह नहीं कि खिलाड़ी खराब फॉर्म में है,” गिल ने कहा।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन वह उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सके। इसी वजह से सोशल मीडिया और क्रिकेट पंडितों के बीच उनके फॉर्म को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।
हालांकि शुभमन गिल के बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी रोहित शर्मा के अनुभव और काबिलियत पर पूरा भरोसा रखते हैं। आने वाले मुकाबलों में रोहित से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।