Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sports Breaking: Talk of change in RCB's ownership; Rs 17,000 crore at stake! Know if your favourite team can be sold?
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट की जान और IPL की अपनी सबसे फेवरेट टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर क्रिकेट जगत में इन दिनों कुछ ज़ोरदार फुसफुसाहट है कि, RCB टीम बिक सकती है! ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो कंपनी मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाती है, यानी यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (USL), वो अपनी IPL टीम बेचने के बारे में सोच रही है। अगर ये बात सच हुई, तो अपनी RCB टीम करीब 2 अरब डॉलर में बिकेगी, जो इंडियन रुपयों में लगभग 17 हज़ार करोड़ रुपये बनते हैं। ये खबर RCB के करोड़ों फैंस और पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक गरमागरम टॉपिक बन गई है!
आपको बता दें कि, RCB की ओनरशिप की कहानी भी थोड़ी दिलचस्प है। पहले ये टीम विजय माल्या की कंपनी USL के पास थी। लेकिन जब माल्या पर कर्जा चढ़ा और वो दिवालिया हो गए, तो एक ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने USL को खरीद लिया। बस, तब से डियाजियो ही RCB की मालिक बन गई। अब, डियाजियो के ही पास जो USL है, वो टीम को बेचने का प्लान बना रही है। इसका मतलब है कि, RCB के मालिक एक बार फिर बदल सकते हैं!
देखो यार, RCB ने भले ही अभी तक IPL के ज्यादा कप न जीते हो, लेकिन इसके फैंस की गिनती नहीं है। "ई साला कप नमदे" (इस साल कप हमारा) का नारा तो हर साल करोड़ों क्रिकेट लवर्स लगाते हैं। ऐसे में, जब टीम के मालिक बदलने की बात आती है, तो फैंस के मन में बहुत सारे सवाल उठना लाज़मी है। क्या नए मालिक भी टीम पर उतना ही पैसा लगाएंगे? क्या टीम की पहचान और उसका खेलने का अंदाज़ बदलेगा? इन सारे सवालों के जवाब का इंतजार RCB का हर फैन कर रहा है।
अभी तो ये बस बातें चल रही हैं, कोई पक्की खबर नहीं आई है। लेकिन अगर ये डील सच में होती है, तो ये IPL के इतिहास की सबसे बड़ी डील्स में से एक होगी। अब देखना ये होगा कि, अगर RCB बिकती है, तो कौन सी कंपनी या कौन इसे खरीदेगी और अपनी इस प्यारी टीम का भविष्य क्या होगा। अपनी निगाहें बनाए रखना, क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी हो सकता है! बाकी क्रिकेट जगत से जुडी और भी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिये..