

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Stakeholders meeting on tariff determination of Raipur Airport, AERA invites suggestions for second control period
रायपुर। एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) ने स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, रायपुर के लिए दूसरे कंट्रोल पीरियड (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030) के दौरान एयरोनॉटिकल सेवाओं के टैरिफ निर्धारण पर विचार के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है।
यह पेपर 30 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ है और AERA की वेबसाइट ([www.aera.gov.in](http://www.aera.gov.in)) पर उपलब्ध है।
AERA अधिनियम, 2008 की धारा 13(4) के तहत यह कंसल्टेशन पेपर विभिन्न टैरिफ प्रस्तावों पर स्टेकहोल्डर्स से परामर्श प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस संबंध में एक स्टेकहोल्डर्स परामर्श बैठक 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 2:30 बजे स्टेकहोल्डर्स रूम, तीसरी मंजिल, उड़ान भवन, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। बैठक हाइब्रिड मोड (फिजिकल/ऑनलाइन) में आयोजित होगी।
बैठक में यात्री संघों, एयरपोर्ट ऑपरेटरों, एयरलाइंस, उद्योग संगठनों, कार्गो, ग्राउंड हैंडलिंग, फ्यूल फार्म ऑपरेटरों तथा अन्य स्वतंत्र सेवा प्रदाताओं सहित सभी संबंधित पक्षों को आमंत्रित किया गया है।
जो प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 12 नवंबर 2025 तक अपना कन्फर्मेशन ईमेल द्वारा [director-ps@aera.gov.in](mailto:director-ps@aera.gov.in) और [satish.kr@aera.gov.in](mailto:satish.kr@aera.gov.in) पर भेजना होगा। ईमेल में नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर का उल्लेख करना आवश्यक है।
जो ऑनलाइन इसमें शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए मीटिंग लिंक AERA की वेबसाइट ([https://aera.gov.in](https://aera.gov.in)) पर News and Announcements सेक्शन में बैठक से पहले जारी किया जाएगा।