ताजा खबर

सुकमा एनकाउंटर : कुल 17 नक्सली ढेर, DIG और SP ने जवानों का मिठाई खिलाकर किया स्वागत, 25 लाख का इनामी नक्सली जगदीश भी मारा गया

By: शुभम शेखर
Raipur
3/29/2025, 7:55:05 PM
image

Sukma encounter 17 Naxalites killed DIG and SP welcomed the soldiers by feeding them sweets Naxalite Jagdish who had a bounty of 25 lakhs on his head, was also killed

रायपुर। सुकमा में आज(शनिवार) सुरक्षाबल के जवानों ने 17 नक्सलियों को ढेर करने में बड़ी सफलता हासिल की। मारे गए नक्सलियों में SZC सदस्य एवं दरभा डिवीज़न इंचार्ज जगदीश उर्फ़ बुधरा भी शामिल है। वह झीरम घाटी समेत राज्य में हुए कई कई बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है। मारा गया माओवादी जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गम्भीर मामलों में वांटेड रहा है। सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी। 

मुठभेड़ में 11 महिला नक्सलियों सहित मारे गए कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए 7 नक्सलियों की अबतक पहचान हुई है, वहीं अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है l मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया हैl बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF व अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा यह ऑपरेशन चलाया गया था। इस मुठभेड़ में DRG सुकमा के तीन व सीआरपीएफ के एक जवान कुल 4 कुल घायल हो गए। हालांकि, घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है।

DIG और SP ने जवानों का मिठाई खिलाकर किया स्वागत

बता दें कि, सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता से आला अधिकारी भी बेहद खुश नजर आए। यही वजह रही कि, एनकाउंटर ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रहे जवानों का DIG कमलोचन कश्यप और सुकमा SP किरण चव्हाण ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। DIG कमलोचन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, इस ऑपरेशन में महिला कमांडो ने भी पुरुष कमांडो के साथ कंधे से कन्धा मिलकर ऑपरेशन को सफल बनाने में योगदान किया।

सीएम साय ने जवानों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऑपरेशन की सफलता पर जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। सीएम साय ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि, “नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम… सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है। ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

सुकमा में नक्सलियों पर हुई कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं, हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का है लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में माओवादी को खत्म करने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय की है। उन्होंने घोषणा की थी कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। वर्तमान में इसी के तहत छत्तीसगढ़ में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बल सक्रिय रूप से ऑपरेशन में लगे हुए हैं। आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर करके महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़ें - सुकमा में बड़ी मुठभेड़ : 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सभी के शव बरामद, 4 जवान घायल...

इसे भी पढ़ें - गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले- नक्सली आत्मसमर्पण करें, हम गोलियां नहीं चलाएंगे

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media