ताजा खबर

CG Crime: खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के HOD छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार; समर्थकों ने जिला कलेक्टर को भी इसमें घसीटा.. देखें पत्र

By: आशीष कुमार
RAIPUR
4/2/2025, 1:53:52 PM
image

CG Crime Khairagarh University HOD arrested in case of sexual harassment of a student

रायपुर। छत्तीसगढ़ और एशिया के सबसे बड़े नाट्य विश्वविद्यालय में इस दिनों एक बड़ा ही संगीन मामला सामने आया है। मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा है, जो की अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। नाट्य विभाग के HOD डॉ. योगेंद्र चौबे के खिलाफ SC छात्रा ने 2 साल पहले महिला आयोग में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर फरवरी 2025 में पुलिस ने संज्ञान लिया और 30 मार्च को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अब इस मामले में आरोपी के समर्थक उसे बचाने के लिए सोशल मीडिया में प्रशासनिक षडयंत्र साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पीड़ित SC समाज ने बैठक कर फैसला लिया है कि, अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला अगस्त 2023 का है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि, डॉ. योगेंद्र चौबे ने परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पहले वह सामान्य व्यवहार करता था, लेकिन बाद में वह अश्लील इशारे करने लगा। उसने बताया कि, जब उसने इसका विरोध किया, तब भी प्रोफेसर उसे बार- बार अपने पास बुलाने की कोशिश करते थे।

छात्रों को मोबाइल पर भेजते थे अश्लील मैसेज

इतना ही नहीं, प्राध्यापक मोबाइल पर अश्लील मैसेज और रील भेजकर मिलने के लिए दबाव डालते थे। उसकी हरकतें लगातार बढ़ती गईं। इससे परेशान होकर छात्रा ने पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से इसकी शिकायत की। वहां उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और मामला दबा रहा।

जब प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रा ने अगस्त 2023 में राष्ट्रीय महिला आयोग से ऑनलाइन शिकायत की। बाद में जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आयोग के निर्देश पर अगस्त 2023 में छात्रा की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में एक से साल अधिक लंबे समय तक जांच के बाद अब जाकर बीते शनिवार शाम को प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया। लेकिन आरोपी के समर्थकों ने उसे बचाने के लिए इसे प्रशासनिक षडयंत्र साबित करने की कोशिश में जुटे हैं।

मामले में जिला कलेक्टर को घसीटा

वे हाल ही में 21 मार्च को हुए Octave Fest के अवसर पर राज्यपाल के प्रवास में हुई व्यवस्था में गड़बड़ी को इस मामले से जोड़कर कलेक्टर पर षडयंत्र पूर्वक नाट्य विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में ऑक्टेव फेस्टिवल के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका का खैरागढ़ प्रवास हुआ था। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन की व्यवस्थाओं में लापरवाही को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इसी कार्यक्रम में डॉ. योगेंद्र चौबे भी मौजूद थे, हालांकि, बाद में कलेक्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बैठक के जरिए मामला आपस में गले मिल कर सुलझा लिया गया। लेकिन 24 मार्च को डॉ. योगेंद्र चौबे ने कुलपति को कलेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

गिरफ्तारी को लेकर क्या बोली पुलिस

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर विरोध शुरू हो गया। HOD की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि, उन्हें यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो कि पहले से ही लंबित था। राष्ट्रीय महिला आयोग से 24 फरवरी को ही इसकी जांच के निर्देश मिले थे, पीड़िता की खराब तबीयत के कारण बयान दर्ज होने में देरी हुई, जिसके चलते एफआईआर दर्ज करने में भी विलंब हुआ।

पिछले कुछ वर्षों में तक़रीबन 3 यौन उत्पीड़न के मामले

पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय में अनुशासनहीनता बढ़ी है, इससे पहले, डिजाइनिंग विभाग के वेंकट रमन गुडे के खिलाफ भी इसी तरह का मामला दर्ज किया गया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ दिन पहले ओडीसी विभाग के एक प्रोफेसर पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते 10 वर्षों में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं, इन मामलों की सच्चाई न्यायालय के फैसले के बाद ही स्पष्ट होगी।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media