Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sukma police got big success, 3 Naxalites arrested
सुकमा: सुकमा जिले के थाना चिंतलनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों नक्सली साल 2017 में रायगुड़ा के एक ग्रामीण के घर में आगजनी और तोड़फोड़ करने की घटना में शामिल थे।
गिरफ्तार नक्सलियों में मोरपल्ली निवासी नुप्पो सिंगा उर्फ पापाराव (मिलिशिया कमांडर), सुरपनगुड़ा निवासी माडवी हांदा (डीकेएमएस सदस्य) और माडवी हड़मा उर्फ कोमट (न्याय शाखा अध्यक्ष) शामिल हैं। ये सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के निवासी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी 14 मई 2017 को ग्राम रायगुड़ा में एक ग्रामीण के घर में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोपी थे, और तब से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारी में थाना चिंतलनार पुलिस बल, 74 वाहिनी सीआरपीएफ और 204 कोबरा वाहिनी की आसूचना शाखा ने विशेष भूमिका निभाई। 24 जनवरी को 204 कोबरा के हवलदार संतोष कुमार और इंट शेख इरफान को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ये नक्सली आरोपी जगरगुंडा-सुकमा मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से चेकिंग की और गुप्ता ट्रैवल्स की बस से इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।