Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sunil Soni Viral Video Elderly Said FAKE Video No Sunil Ne Mujhe Lage Laga Phir Kissed
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उठे विवाद में नया मोड़ आ गया है। मुस्लिम समाज के बुजुर्ग जिसे सुनील सोनी चूमते हुए दिखाई दे रहे थे उन्होंने बड़ा दावा किया है। बुजुर्ग शोएब ने वीडियो को सही बताते हुए कहा है कि दो अप्रैल, 2019 को सुनील सोनी आए थे। मुझे माला पहनाई, गले लगाया और चूमा भी। फोटो फेक नहीं है। उन्होंने ने कहा, मुझे इस वीडियो से कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि सोनी ने सोमवार को वीडियो को फेक बताया था।
दरअसल, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का एक मुस्लिम बुजुर्ग को चूमते हुए एक वीडियो सोमवार को प्रसारित हुआ था। इसे भाजपा ने फेक बताते हुए सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। इध्र, जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान शोएब ने कहा, मेरी भाजपा नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात होती रही है। मैं मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस भी गया था। वहां सुनील सोनी से मुलाकात होती थी।
मोहम्मद शोएब ने वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सोनी से हमारी मुलाकात 2019 में सब्जी मार्केट में हुई थी. उसके बाद पेपर में फोटो भी छपी थी। मुझे बताया गया था कि ऐसे ही कोई खींचा था तो फोटो डाल दिया होगा। मुझे आइडिया नहीं था। दो-तीन दिन से हमारा फोटो-वीडियो वायरल हो रहा है। हमारे कई लोग, रिश्तेदार लोग आकर पूछते हैं, वायरल क्यों हो रहा है, ऐसा क्या मामला है, जबकि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। फिर मैंने बताया कि सुनील सोनी का उससे मुलाकात करते समय सब्जी मार्केट में फोटो लिया गया था। इस दौरान सुनील सोनी गले मिले थे और माथा चूमे थे और मैंने उनको बधाई दी थी।