

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Supreme Court to form five member SIT in Tirupati Prasad case
आंध्र प्रदेश। तिरुपति प्रसाद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच सदस्यों वाली SIT बनाने का ऐलान कर दिया है। एसआईटी की इस टीम में सीबीआई अधिकारियों से लेकर FSSAI के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इससे पिछली सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति से दूर रहा जाएगा और सारा फोकस सिर्फ जांच पर होगा।
अब बताया जा रहा है कि एसआईटी में दो सीबीआई के अधिकारी, दो राज्य सरकार के अधिकारी और एक FSSAI के सदस्य को रखा जाएगा। वैसे तो राज्य सरकार ने भी इस मामले में एसआईटी का ही गठन किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ कहा है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इसमें स्वतंत्र जांच होना जरूरी है। उसी वजह से राज्य सरकार की नहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी।