Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Takhatpur Tiger attacks farmer who was going to irrigate his field panic in the area
तखतपुर। तखतपुर के आसपास बाघ घूम रहा है। क्षेत्र में धान की फसल की रखवाली करने खेत गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए सिम्स रेफर किया गया है। बाघ की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट की है, जहां रहने वाला किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बेहोश हुए किसान ने होश में आने पर परिजनों को फोन के जरिए इस पूरी घटना की जानकारी दी।
आनन फानन में परिजन घायल सदस्य को उपचार के लिए तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। पूरे वाकये वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। विभाग को क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की भनक तक नहीं है।
बता दें कि, वन विभाग के रेंज अधिकारी को भी बाघ दिखा है। जिसके बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है। क्षेत्र के आसपास के गाँवों में लगातार मुनादी करायी जा रही है। अचानकमार से टाइगर के आने की आशंका जतायी जा रही है। दरअसल, रतनपुर-कोटा से अचानकमार टाइगर रिजर्व लगा हुआ है।
वन विभाग का इस मामले पर कहना है कि, जिला बिलासपुर अंतर्गत अनुविभाग तखतपुर के जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत टीकरी के ग्राम गाढ़ा घाट कठमुडा में एक बाघ का मूवमेंट है। वन अमला लगातार बाघ पर नजर बनाए हुए है और स्थल पर मुस्तैद है।