Video: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर जयस्तंभ चौक में जीत का जश्न
By: DM
Raipur |
3/9/2025, 10:38:23 PM
Team India's Champions Trophy victory celebration at Jaistambh Chowk
रायपुर: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी फिर से जीत ली। टीम इंडिया द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीतने पर रायपुर के जयस्तंभ चौक पर दिवाली से पहले ही होली जैसा माहौल देखने को मिला।
भारत की शानदार जीत की ख़ुशी में यहां के लोग सड़कों पर उतर आए और मिठाइयाँ बाँटी, पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियाँ मनाईं।
होली से पहले दिवाली जैसे रंगीन जश्न का यह नज़ारा देखकर हर कोई रोमांचित था। रायपुर के जयस्तंभ चौक में शाम को लोग भारतीय टीम की जीत का उत्सव मनाते हुए नारे लगा रहे थे, "भारत माता की जय" और "विजय की जय हो"।
यह दिन रायपुर के लोगों के लिए हमेशा यादगार रहेगा, जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न जयस्तंभ चौक पर मनाया।
मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान
चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की।
शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद!
भारत माता की जय🇮🇳
#INDvsNZ…