

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Technology: Increased transparency on X; Fake and Pakistan-based accounts will be identified.
BREAKING NEWS: एलॉन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हाल ही में एक नया ट्रांसपैरेंसी फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ाना और यूज़र्स को किसी भी अकाउंट की वास्तविकता जानने में मदद करना है। X का कहना है कि इससे फेक अकाउंट, गलत सूचना और विदेशों से चलाए जा रहे प्रोपेगैंडा पर रोक लगाने में बड़ी भूमिका निभाई जा सकेगी।
अकाउंट के बारे में कई महत्वपूर्ण विवरण देख सकेंगे
इस नए फीचर के तहत यूज़र किसी भी अकाउंट के बारे में कई महत्वपूर्ण विवरण देख सकेंगे। इनमें शामिल हैं-अकाउंट का यूज़रनेम कितनी बार बदला गया है, प्रोफ़ाइल में पहले क्या-क्या बदलाव किए गए हैं, और सबसे महत्वपूर्ण, अकाउंट किस देश या लोकेशन से ऑपरेट किया जा रहा है। पहले यह जानकारी केवल X के आंतरिक सिस्टम में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे सार्वजनिक रूप से दिखाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय मुद्दों के दौरान फेक अकाउंट्स
विशेष रूप से भारत जैसे देशों में, जहां सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय मुद्दों के दौरान फेक अकाउंट्स और विदेशों से संचालित प्रोपेगैंडा की शिकायतें आम हैं, यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। अब यह जानना आसान होगा कि किसी संवेदनशील विषय पर पोस्ट करने वाला अकाउंट वास्तव में भारत से है या फिर किसी दूसरे देश-जैसे पाकिस्तान-से ऑपरेट होकर गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहा है।
यह कदम सोशल मीडिया की पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। एलॉन मस्क पहले भी X को फ्री-स्पीच और ओपन प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करने की बात कर चुके हैं, और यह नया फीचर उसी मकसद के तहत पेश किया गया माना जा रहा है। इससे यूज़र्स न सिर्फ अधिक जागरूक होंगे, बल्कि किसी चर्चा में शामिल अकाउंट की असलियत जानकर बेहतर निर्णय ले सकेंगे।