Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The first picture of Ranya Rao came out after her arrest DRI said the actress went to Dubai 27 times in a year
नई दिल्ली। सोना तस्करी के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है। इस मामले में आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति फिलहाल अधर में लटक गई है।
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रन्या राव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस साल 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जो कि उनके खिलाफ संदेह को और गहरा करता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान DRI के वकील ने कहा कि इस पूरे मामले की तह तक जाने और यह समझने के लिए कि आखिर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे हुआ और गोल्ड स्मगलिंग की साजिश कैसे रची गई, उनकी कस्टडी बेहद जरूरी है।
वहीं, रन्या राव के वकील ने DRI के इस रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एजेंसी को पहले उनसे पूछताछ करनी थी, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया। अब जब उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है, तो अचानक उनकी कस्टडी की मांग की जा रही है, जो बेहद संदेहजनक है।
रन्या राव के वकील ने यह भी बताया कि उनकी लैपटॉप पहले ही जब्त किया जा चुका है, जिसका डेटा एजेंसी के पास मौजूद है। ऐसे में दोबारा कस्टडी की जरूरत क्यों पड़ रही है, यह समझ से परे है। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब सभी की नजरें शुक्रवार को आने वाले जमानत के फैसले पर टिकी हैं। यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और रन्या की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है।
बता दें कि एक्ट्रेस रन्या राव पिछले रविवार शाम को दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर उनकी मदद के लिए पहले से ही बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल तैयार था। उसी की मदद से एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी चेक से बच निकलने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई की टीम उन पर पहले से ही नजर बनाए हुई थी, जिन्होंने उन्हें रोक लिया और सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
दरअसल, एक्ट्रेस रन्या पिछले चार बार से एक ही ड्रेस में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद जाँच अधिकारियों को शक हुआ।