

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The havoc of high speed in Kawardha: Two young men and a woman riding a bike died tragically, the driver absconded.
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमानकापा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही सांसें थम गईं।
आरोपी वाहन चालक मौके से फरार
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू कर दी। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस
पुलिस मृतकों के मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। वहीं, आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि हादसे के जिम्मेदार तक पहुंचा जा सके।