Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The miscreant students of the modern era created a big scandal! Learned to make bomb from YouTube, blasted it under the teacher's chair.
चंडीगढ़। छात्र जीवन में बच्चे ने कोई न कोई शरारत तो करते ही हैं। पढ़ाई और शरारतों के लिए शिक्षकों से मार खाना भी आम बात हैं, लेकिन शायद ही किसी ने कभी ऐसा कोई कांड किया होगा जैसा कि हरियाणा के छात्रों ने कर दिया। बता दें कि, यहां 12वीं के छात्रों ने एक महिला टीचर की कुर्सी के नीचे बम फिट कर दिया और उसे रिमोट की सहायता से ब्लास्ट कर दिया। गनीमत रही कि, टीचर इसमें बाल- बाल बच गई। घटना के बाद छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, विज्ञान विषय पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने कुछ छात्रों को डांट दिया था। जिसके बाद टीचर से बदला लेने के फिराक में छात्रों ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा और रिमोट से ऑपरेट करने का तरीका सीखा, जिसके बाद छात्रों ने मैडम की कुर्सी के नीचे बम फिट कर दिया बाद मे एक किसी छात्र ने इसे रिमोट के जरिए ब्लास्ट कर दिया।
बता दें कि, इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने छात्रों के इस कांड पर सख्त कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को एक साथ एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची तो छात्रों के माता-पिता ने लिखित में माफी मांगकर आश्वासन दिया कि, उनके बच्चे भविष्य में इस तरह का काम कभी नहीं करेंगे।
बता दें कि, इस घटना से दहशत में आये टीचरों ने गाँव मे पंचायत तक बुलाई थी जहां छात्रों के इस कांड पर उन्हे कड़ी डांट भी पड़ी, वहीं इस घटना ने नाराज महिला टीचर ने छात्रों को शिक्षा अधिकारियों के कहने पर उन्हे माफ कर दिया हैं।