

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: The winter session of the Chhattisgarh Assembly will begin on December 14. Minister Tankaram Verma said,
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा। सत्र को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, सरकार विजन 2047 के अनुरूप कार्य कर रही है और सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि, सरकार विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। वर्मा ने कहा,“हमारी सरकार सोने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार है।”
दो साल की सरकार को मंत्री ने बताया उपलब्धियों से भरा
प्रदेश में वर्तमान सरकार के दो साल पूरे होने पर मंत्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि कम समय में ही मोदी गारंटी को पूरा किया गया है और सभी विभागों को पर्याप्त बजट मिल रहा है। वर्मा का दावा है कि दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हुआ और राज्य की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है।
SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर सरकार का पलटवार
कांग्रेस द्वारा SIR (Special Investment Region) को लेकर किए जा रहे विरोध पर मंत्री वर्मा ने कहा कि, SIR राज्य के समग्र विकास और समाज के हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा,“कांग्रेस के पास कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है। वह सिर्फ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।”