Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Three accused who attacked Bhilai professor arrested three still absconding Durg SP announces reward on remaining accused lookout circular issued
रायपुर। बीतें दिनों भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा को मारने के लिए सुपारी देने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बता दें कि, पुलिस ने मामले के फरार मुख्य 3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया हैं। साथ ही आरोपियों पर इनाम की भी घोषणा की है। यह घोषणा दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने की है।
बता दें कि, घटना 19 जुलाई 2024 की है। घटना वाले दिन भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा (57 वर्ष) पर जानलेवा हमला किया गया था। जहां 2 बाइकों पर सवार 6 आरोपियों ने प्रोफेसर को रास्ते में रोककर पहले उनसे गाली गलौज की और फिर रॉड-डंडों से उनपर हमला कर दिया था। वहीं इस घटना में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रोफेसर के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर के निशान भी आये हैं। जिसके बाद उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर पर हमले की घटना पर के बाद उनके ड्राइवर की सूचना पर भिलाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि 3 आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं।
जिसके बाद फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। आरोपियों का पोस्टर पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस ने चस्पा किया है। दुर्ग एसपी शुक्ला ने कहा कि, फरार आरोपियों की तलाश जोरशोर से की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने सभी आरोपियों के इमिग्रेशन की जानकारी भी ली है, जिसके आधार पर आरोपियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी तीन टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी है, जहां आरोपियों के छिपे होने का संदेह है।
पुलिस ने आरोपी प्रवीर शर्मा की कार भी जब्त की जिसका उपयोग ऑनर किलिंग को अंजाम देने वाले रीवा के गुंडे-बदमाशों को प्रोफेसर की पहचान कराने में की गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में कार के आगे-आगे चल रहे तीन आरोपी पकड़ाए गया हैं। जो अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक पर पीछे जाते नजर आ रहे हैं।