

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Tiger murdered in Surajpur, nails and teeth missing from the body, causing panic in the forest department
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से लगे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल में एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से वन अमले में हड़कंप मच गया है। जंगल में बाघ का शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।
शरीर पर मिले चोट के निशान, हमले की आशंका
प्राथमिक जांच में बाघ के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी हमले की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग ने शव का परीक्षण शुरू कर दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, जंगल में बढ़ाई गई गश्त
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।
सरहदी वन क्षेत्र, विशेष निगरानी की जरूरत
इस संबंध में जिले के वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई ने बताया कि घटनास्थल सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है और यह एक सरहदी वन क्षेत्र है, जहां बाघ जैसे संरक्षित वन्यजीवों पर विशेष निगरानी आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
वन्यजीव संरक्षण पर चिंता
बाघ की संदिग्ध मौत की इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। वन विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।