Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Tragic accident in Silatra Truck ran over 14 people of the same family two children died
बिलासपुर। सिलतरा के पास सोमवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 14 लोग घायल हो गए, जबकि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब धर्मेंद्र साहू अपने परिवार के साथ अमरकंटक से लौट रहे थे। रात करीब 1.30 बजे सिलतरा के ब्रिज के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई। ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और रिपेयर करना शुरू कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्य गाड़ी से बाहर निकलकर डिवाइडर पर बैठ गए।
इसी दौरान, बिलासपुर की ओर से तेज़ गति से आ रहा एक ट्रक गाड़ी से टकराते हुए डिवाइडर पर बैठे लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में धर्मेंद्र के 12 वर्षीय बेटे आराध्य साहू और 14 वर्षीय बेटी मोनिका साहू की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बाकी सभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद, ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के दोनों लाइट चालू थे और आसपास के लोगों ने पुष्टि की कि गाड़ी के पास ही लोग बैठे थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया और हादसा हो गया।
सिलतरा के ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा होते ही आसपास के इलाके में चीख-पुकार मच गई और एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।