

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Tragic road accident in Bemetara, three labourers died, two seriously injured after being hit by a speeding truck
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कारेसरा गांव के पास हुआ। पिकअप में सवार मजदूर काम से लौट रहे थे, तभी ट्रक की जबरदस्त टक्कर में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप में सवार थे वर्कर्स, लौट रहे थे काम से
जानकारी के अनुसार, केरल फ्लावर्स बेमेतरा में काम करने वाले वर्कर्स कबीरधाम में काम पूरा कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। कारेसरा गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को बुरी तरह पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मजदूर बाहर फेंक दिए गए।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर पश्चिम बंगाल के निवासी बताए गए हैं,
पंकज राजपूत
गोपाल सिंह
प्रशांता धारा
ये तीनों मजदूर पिकअप में साथ बैठे थे और दुर्घटना के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल अजय विश्वकर्म, शुभाशीष चक्रवर्ती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनों का उपचार जारी है।
अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम घटना स्थल से साक्ष्य जुटा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है।
इससे पहले भी हुआ था दर्दनाक हादसा
कुछ ही समय पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी एक बड़ा सड़क दुर्घटना सामने आई थी, जहां नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे के कारण दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी।