

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Two major accidents in Jashpur and Dantewada: Truck overturns in Loro Valley, vehicle carrying children crashes in Dhurli
रायपुर। जशपुर जिले के एनएच 43 पर बनी लोरो घाटी एक बार फिर हादसे का कारण बनी। यहां के दूसरे यू-टर्न पर सोमवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक झारखंड से बिलासपुर जा रहा था और मंदिर पार करने के बाद जैसे ही दूसरा यू-टर्न लेने के लिए चालक ने वाहन को मोड़ा, ढलान के कारण ट्रक असंतुलित हो गया और पहाड़ की दीवार से जा टकराया।
हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक पूरे दिन सड़क किनारे पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, क्योंकि पिछले दो दिनों में यहां दो ट्रक पलट चुके हैं।
दंतेवाड़ा में बच्चों से भरा वाहन पलटा
वहीं दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के धुरली में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा हुआ। बच्चों से भरा मालवाहक वाहन पलट गया, जिसमें सवार 25 में से 7 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। ये सभी बच्चे धुरली बालक और बालिका आश्रम शाला के छात्र हैं जो बस्तर ओलंपिक में भाग लेने जा रहे थे।
खास बात यह है कि आयोजन स्थल आश्रम से लगभग 2 किलोमीटर दूर था, लेकिन बच्चों के लिए किसी तरह की परिवहन व्यवस्था नहीं की गई थी। बच्चे पैदल जा रहे थे और लिफ्ट लेकर मालवाहक में सवार हो गए, जो कुछ ही दूरी पर पलट गया।
अस्पताल में भर्ती, प्रशासन पर सवाल
घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है। एक बच्चे की उंगली कट जाने की खबर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है।