

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Two trucks collided head-on in Surajpur: Driver and cleaner died on the spot, two injured, NH-43 jammed for hours
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-43 पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक में सवार चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
कोटमी गांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर नियंत्रण खो देने से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए।
शव निकालने में मशक्कत, कटर से किया गया रेस्क्यू
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। ट्रक के केबिन में शव बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर और जेसीबी मशीन की मदद ली गई। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा है, जहां उनका इलाज जारी है।
घंटों जाम रहा NH-43
हादसे के बाद नेशनल हाईवे-43 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए मार्ग परिवर्तित कराया और क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि दुर्घटना का कारण अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही है।